अधिकारियों को धोखा दे गया था शातिर 'महाठग', ED ने Srinagar की अदालत दर्ज करवाई शिकायत
Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Nov, 2024 02:06 PM
ईडी ने श्रीनगर की अदालत में गुजरात के ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
श्रीनगर : ईडी ने श्रीनगर की अदालत में गुजरात के ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जिसे इस साल मार्च में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पेश होने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ेंः आतंकियों की तरफ से Kidnap VDG सदस्यों के शव नाले से बरामद
एक्स पर एक पोस्ट में, ईडी ने कहा कि उसने विशेष अदालत (पीएमएलए) श्रीनगर के समक्ष गुजरात के ठग किरण पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इसने कहा कि शिकायत पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत दर्ज की गई थी।
पटेल को पीएमओ में “अतिरिक्त सचिव” के रूप में कथित रूप से पेश होने के लिए श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया था। वह कश्मीर की अपनी तीसरी यात्रा पर था जब उसे इस साल मार्च में सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़ा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here