Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Feb, 2025 11:49 AM

अधिकारियों ने महिला को काफी समय तक समझाया और बच्चों को पीने के लिए जूस दिया।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर समाज कल्याण विभाग की बाल कल्याण कमेटी द्वारा जम्मू के बाहु प्लाजा व अन्य इलाकों में भीख मांगने वाले बच्चों को रैस्क्यू करने के लिए अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोगों के लिए Good News, सरकार ने किया यह ऐलान
अभियान के दौरान कमेटी के अधिकारी व त्रिकुटा नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। बाहु प्लाजा चौक में जैसे ही कमेटी के सदस्यों ने कुछ बच्चों को रैस्क्यू करने की कोशिश की तो वहां हंगामा हो गया। कुछ बच्चे टीम को देखकर भाग गए तो एक महिला जो उन बच्चों के साथ बैठी थी उसने रोना शुरू कर दिया। महिला ने कहा कि वह भीख नहीं मांगती है। वह यहां गुब्बारे और खिलौने बेचती है। उनके बच्चों को क्यों उठाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में हुआ Accident, प्रशासन की लापरवाही ने छीन ली जिंदगी
महिला ने अधिकारियों से कहा कि वह उनके बच्चे नहीं हैं। उनके रिश्तेदारों के बच्चे हैं और उन्हें न पकड़ा जाए। अधिकारियों ने महिला को काफी समय तक समझाया और बच्चों को पीने के लिए जूस दिया। काफी देर तक पुलिस के समझाने के बाद भी महिला नहीं मानी और रोती-चिल्लाती रही। अधिकारियों ने महिला को कहा कि वह भी एंबुलैंस में बैठे लेकिन वह नहीं मानी।
यह भी पढ़ेंः Jammu में एक बार फिर कार से मिला लाखों का कैश, पूछताछ दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना
वहीं टीम ने इलाके से भीख मांगने वाले कुछ बच्चों को रैस्क्यू किया। इस मौके पर टीम ने बच्चों के परिजनों को जागरूक किया कि वे इन बच्चों से भीख न मंगवाएं और उन्हें पढ़ने दें। उन्होंने बताया कि कमेटी बच्चों की देखभाल, संरक्षण, उपचार, विकास और पुनर्वास के लिए काम करती है। बच्चों की बुनियादी जरूरतों और सुरक्षा की व्यवस्था भी सी.डब्ल्यू.सी. करती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here