Edited By Sunita sarangal, Updated: 31 Oct, 2024 05:44 PM
इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा चौकियों पर पहुंचकर जवानों से मुलाकात की
राजौरी(शिवम बक्शी): राजौरी के जिला विकास आयुक्त अभिषेक शर्मा और एस.एस.पी. रणदीप कुमार ने इस वर्ष दीपावली का पर्व नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाकर एक प्रेरणादायक संदेश दिया। दोनों अधिकारी विशेष रूप से उन क्षेत्रों में पहुंचे जहां जवान दिन-रात देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं। उन्होंने दीप जलाकर और मिठाइयां वितरित कर न केवल पर्व की खुशियां साझा कीं, बल्कि जवानों के अदम्य साहस और देशभक्ति की भावना को सलाम भी किया।
यह भी पढ़ें : Diwali पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की होगी पूजा, यहां पढ़ें पूरी आरती
इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा चौकियों पर पहुंचकर जवानों से मुलाकात की, उनके साथ दीप जलाए, मिठाइयां बांटी और संवाद कर उनकी हौसलाअफजाई की। अधिकारियों ने सैनिकों के समर्पण और कठिन परिस्थितियों में देश सेवा की भावना की सराहना करते हुए कहा कि उनका त्याग और परिश्रम देशवासियों के लिए गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir : सत्ता में वापस आने के लिए PDP अपनाएगी यह रणनीति
इस मुलाकात ने सैनिकों को यह एहसास दिलाया कि वे सीमाओं पर अकेले नहीं हैं, बल्कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। जवानों ने भी अधिकारियों के इस कदम की सराहना की और उनके साथ मिलकर दीपावली का उत्सव मनाया। यह कार्यक्रम न केवल दीपावली की खुशियों का आदान-प्रदान था बल्कि यह दिखाता है कि प्रशासन भी उनकी सुरक्षा और हौसले के प्रति सजग है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here