Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Mar, 2025 01:18 PM

मैडीकल स्टोर मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि यदि कोई भी दुकानदार गैरकानूनी रूप से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आर.एस. पुरा (मुकेश): आर.एस. पुरा प्रशासन ने ड्रग कंट्रोल विभाग के सहयोग से कस्बे में विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत एस.डी.एम आर.एस. पुरा सीमा परिहार ने पुलिस और ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम के साथ स्थानीय बाजार में मेडिकल दुकानों की गहन जांच की।
एस.डी.एम. ने मैडीकल स्टोर मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि यदि कोई भी दुकानदार गैरकानूनी रूप से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Pakistan से आई सीमा हैदर को हुई नई संतान, सचिन बना पिता
अभियान के तहत मैडीकल स्टोर्स की बिलिंग और दवाओं के स्टॉक की भी गहन जांच की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई गैरकानूनी दवाएं तो नहीं बेची जा रहीं। साथ ही मैडीकल स्टोर्स से संबंधित लाइसैंस की जांच भी की गई।
इस मौके पर डी.एस.पी. आर.एस. पुरा सरदार गुरमीत सिंह, थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रवि परिहार समेत ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम मौके पर मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here