Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Jun, 2024 06:01 PM
हर वर्ष रक्षाबंधन से पूर्व श्री बुड्डा अमरनाथ जी की यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें 15 दिन तक देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेने के लिए आते हैं।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिला विकास आयुक्त पुंछ यासीन एम चौधरी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित जिले की मंडी तहसील स्थित प्राचीन तीर्थस्थल श्री बुड्डा अमरनाथ जी का दौरा किया व आगामी वार्षिक श्री बुड्डा अमरनाथ जी की यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला विकास आयुक्त ने स्वामी विश्वत्मानन्द सरस्वती जी से भी भेंट की। गौरतलब है कि हर वर्ष रक्षाबंधन से पूर्व श्री बुड्डा अमरनाथ जी की यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें 15 दिन तक देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेने के लिए आते हैं।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Ladakh में बड़ा दर्दनाक हादसा, टैक अभ्यास में JCO समेत 5 जवान शहीद
यात्रा की तैयारियां कई महीने पहले ही शुरू कर दी जाती हैं, जिला विकास आयुक्त ने इन्ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज दौरा किया है। मंदिर कमेटी सहित स्वामी विश्वात्मानन्द जी के साथ मंदिर परिसर का भी दौरा किया व वहां जारी निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने यात्रा संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की। इसके बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व राशन की आपूर्ति सहित तमाम एहम मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए कि सभी तैयारियों को बेहतरीन ढंग से किया जाए।