Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Nov, 2024 03:54 PM
जिला विकास आयुक्त के अस्पताल पहुंचने की खबर सुन मेडिकल सुपरिटेंडेंट ज़िला अस्पताल डॉ नुसरत भट्टी फौरन पहुंची
पुंछ(धनुज): पुंछ नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली को देखने एवं लोगों को मिल रही सुविधाओं तथा अस्पताल के स्टाफ द्वारा किए जाने वाले ड्यूटी के निर्वाहन का जायजा लिया। जिला विकास आयुक्त पुंछ विकास कुंडल अतिरिक्त ज़िला विकास आयुक्त ताहिर मुस्तफ़ा मलिक के साथ देर रात अचानक जिला अस्पताल पहुंचे और सबसे पहले आकस्मिक सेवा में जाकर रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ की मौजूदगी की जांच कर स्टाफ़ से बात की। इसके उपरांत जिला विकास आयुक्त पुंछ ने आकस्मिक सेवाओं क़ा लाभ ग्रहण करने आए लोगों से भी बात की और उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना।
यह भी पढ़ें : Traffic Rules तोड़ने वालों पर मोटर वाहन विभाग का Action, की ये कार्रवाई
जिला विकास आयुक्त के अस्पताल पहुंचने की खबर सुन मेडिकल सुपरिटेंडेंट ज़िला अस्पताल डॉ नुसरत भट्टी फौरन पहुंची और अधिकारियों को लेकर ज़िला अस्पताल के अलग-अलग सेवा केन्द्रों पर गई जहां पर जिला विकास आयुक्त ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों कर्मियों से बात की। जिला विकास आयुक्त पुंछ ने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों का दौरा कर वहां उपचार हेतु भर्ती मरीजों क़ा हाल जाना। वहीं मरीजों को अस्पताल प्रबन्धन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन को दिशा निर्देश जारी करते हुए लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने जिला अस्पताल प्रबन्धन के साथ बैठक कर अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जरूरी अन्य सुविधाओं एवं सामान की जानकारी ग्रहण कर जल्द सुविधाओं में बढ़ोतरी का आश्वासन भी दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here