Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Jun, 2024 07:27 PM
नीलम ने बताया कि जिस खेत पर वह ट्रैक्टर चला रहा था वह उनकी जमीन हैं तथा उनका परिवार करीब 100 वर्षों से खेती करता आ रहा है।
ऊधमपुर/मजालता : तहसील मजालता के शतरैडी क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में लड़ाई हो गई, जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर डंडों से हमला किया गया। जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें जी.एम.सी. रैफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra Breaking: तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल पहुंचा, तहदिल से हुआ स्वागत, देखें तस्वीरें
जानकारी देते हुए नीलम कुमार ने बताया कि गीता देवी व उसके दो बच्चों, गारू व काकू ने सुबह उनके खेतों में जबरदस्ती ट्रैक्टर से मक्की लगाना शुरू कर दिया। उनके परिवार ने जब विरोध किया तो उन्होंने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तथा घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उन्हें जी.एम.सी. रैफर कर दिया गया है। नीलम ने बताया कि उसका ससुर जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है। नीलम ने बताया कि जिस खेत पर वह ट्रैक्टर चला रहा था वह उनकी जमीन हैं तथा उनका परिवार करीब 100 वर्षों से खेती करता आ रहा है।