Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Jul, 2025 11:42 AM

पहले भी 2 स्टंट बाजों/यू-ट्यूबरों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
जम्मू : जम्मू की सड़कों पर कारों और मोटरसाईकिल से खतरनाक स्टंट कर यू-ट्यूब में छाए एक यू-ट्यूबर आमिर माजिद के खिलाफ एस.एस.पी. ट्रैफिक ने कड़ी कार्रवाई की है। नगरोटा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि आमिर माजिद की स्टंट करते कई सारी वीडियो वायरल हुई हैं। इसी के साथ-साथ एक वीडियो में माजिद पुलिस नाके पर तेज रफ्तार से कार पर स्टंट करते हुए पुलिस को चुनौती देता दिखाई दे रहा है। आमिर माजिद पुत्र अब्दुल माजिद रामबन का निवासी है, जो मौजूदा समय में भठिंडी, जम्मू में रह रहा था। उसे सोशल मीडिया में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग मुख्य रूप से नगरोटा हाईवे और सांबा-कठुआ की सड़कों पर भी खतरनाक स्टंट करते देखा गया है, जिसके संदर्भ में पुलिस को कई शिकायतें भी मिली हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी 7 लग्जरी कारों और एक मोटरसाईकिल को स्टंट के लिए प्रयोग करता है। पुलिस के अनुसार इस तरह की स्टंटबाजी अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगियों को भी खतरे में डालती है। इस कार्रवाई से स्टंट बाजी करने वाले युवकों को सबक मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी नगरोटा पुलिस स्टेशन में 2 स्टंट बाजों/यू-ट्यूबरों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
3 वर्षों में आमिर के हुए 35 चालान
यू-ट्यूबर आमिर माजिद के 3 वर्षों के दौरान 35 चालान पैंडिंग चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि 35 चालान होने के बाद उसे कई बार पुलिस स्टेशन भी बुलाया गया परन्तु उसने कोई सहयोग नहीं दिया। ट्रैफिक हैडक्वार्टर ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लिया है और बताया है कि यातायात आयुक्त जम्मू-कश्मीर से विभाग द्वारा स्टंट में प्रयोग होने वाली 7 कारों व मोटरसाईकिल की आर.सी. और आरोपी का ड्राईविंग लाईसैंस रद्द करवाने की बात करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here