Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Feb, 2025 02:51 PM

हादसे की वजह यह बताई जा रही है कि कार चालक के अचानक ब्रेक लगाई जिस कारण पीछे से आ रही बस कार के साथ टकरा गई।
जम्मू डेस्क : थाना टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर महाकुंभ से लौट रही एक कार भयानक हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के बाद जम्मू लौट रहे थे कि रास्ते में श्रद्धालुओं की कार को पीछे से आई टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है , जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की वजह यह बताई जा रही है कि कार चालक के अचानक ब्रेक लगाई जिस कारण पीछे से आ रही बस कार के साथ टकरा गई।
ये भी पढ़ें : Kashmir तक हवाई सेवा को मिली मंजूरी, जानें कौन-सा होगा Route
यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के प्वाइंट संख्या 48 टप्पल कट पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। शुरूआती जानकारी के अनुसार, कार में सवार श्रद्धालु प्रयागराज से कुंभ स्नान करके जम्मू लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बस लेकर चालक मौके से भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने जेवर टोल प्लाजा पर उसे रोकने की कोशिश की जहां वह बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है व आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here