Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Aug, 2024 07:41 PM
अगले 24 घंटों में कई राजनीतिक नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जिनका राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे स्वागत करेंगे।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के साथ आज शाम जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए हैं। नेता जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार नेता सीधे ललित ग्रैंड पैलेस जाएंगे और उसके बाद नेहरू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों नेता विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं से बातचीत करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Srinagar के होटल में लगी आग, दमकल गाड़ियां मौके पर
विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर व 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होने हैं। नेता श्रीनगर और जम्मू दोनों जगहों पर पार्टी नेताओं से गहन चर्चा करेंगे और पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। वे चुनाव पूर्व गठबंधन पर चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से भी मिलेंगे। इस बीच सूत्रों ने खुलासा किया है कि अगले 24 घंटों में कई राजनीतिक नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जिनका राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे स्वागत करेंगे।
ये भी पढ़ेंः J&K: महबूबा मुफ्ती को चुनाव से पहले बड़ा झटका, PDP के मुख्य प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी