Edited By Sunita sarangal, Updated: 09 Jul, 2024 11:36 AM
उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल सक्षम हैं और जिन आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनका जल्द ही सफाया किया जाएगा।
जम्मू(रविंदर): सोमवार को कठुआ के मछेड़ी में सेना के गश्ती दल पर आतंकी हमला किया गया जिसमें जे.सी.ओ. समेत 5 जवान शहीद हो गए और 5 घायल हो गए। इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने उक्त हमले को आतंकियों की कायराना हरकत बताया।
यह भी पढ़ें : J&K पुलिस ने की लाखों के ईनाम की घोषणा, जानें क्या है पूरा मामला
उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल सक्षम हैं और जिन आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनका जल्द ही सफाया किया जाएगा। पाकिस्तान के आतंकी लगातार जम्मू-कश्मीर को दहलाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कश्मीर घाटी के अंदर लगातार सुरक्षाबलों ने आतंकियों का सफाया किया है और जिस प्रकार से अब जम्मू को आतंकवाद का गढ़ बनाने की कोशिश की जा रही है इसे भी हमारे सुरक्षाबल नाकाम कर देंगे।