Jammu के गोलीकांड पर बड़ा खुलासा, Insta के इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Feb, 2025 01:23 PM

big revelation on jammu firing incident this insta group took responsibility

" कल जम्मू के सतवारी के फ्लाईमंडल में गोलीकांड का केस हुआ है उसकी जिम्मेदारी रोहित सेट उर्फ रोटू दलजोत सिंह लेता है..."

जम्मू डेस्क  ( तनवीर ) :  कल जम्मू के सतवारी के फ्लाईमंडल में गोलीकांड आया मामला सामने आया था, जिसको लेकर आज सुबह इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप ने इस गोलीकांड की जिम्मेदारी ली है और  अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डाले हैं। आप को बता दें कि इस गोलीकांड को लेकर rotu_307 नाम से इंस्टाग्राम उकाउंट पर जिम्मेदारी ली गई है। जिसमें लिखा गया है कि " कल जम्मू के सतवारी के फ्लाईमंडल में गोलीकांड का केस हुआ है उसकी जिम्मेदारी रोहित सेट उर्फ रोटू दलजोत सिंह लेता है..." 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

गौरतलब है कि सतवारी पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार फलाएं मंडाल के पंचायत घर मंडल में देर शाम को ऑल्टो में सवार होकर आए 4 से 5 बदमाशों ने कथित तौर पर फार्म हाउस के पास बैठे 3 दोस्तों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। जिसके बाद बदमाशों ने वहां लगे एक स्कार्पियो वाहन जेके02डी.एल./9921 और कार न.जेके02ए.के.5755 के शीशे तोड़ दिए थे।

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!