Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Feb, 2025 01:23 PM
" कल जम्मू के सतवारी के फ्लाईमंडल में गोलीकांड का केस हुआ है उसकी जिम्मेदारी रोहित सेट उर्फ रोटू दलजोत सिंह लेता है..."
जम्मू डेस्क ( तनवीर ) : कल जम्मू के सतवारी के फ्लाईमंडल में गोलीकांड आया मामला सामने आया था, जिसको लेकर आज सुबह इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप ने इस गोलीकांड की जिम्मेदारी ली है और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डाले हैं। आप को बता दें कि इस गोलीकांड को लेकर rotu_307 नाम से इंस्टाग्राम उकाउंट पर जिम्मेदारी ली गई है। जिसमें लिखा गया है कि " कल जम्मू के सतवारी के फ्लाईमंडल में गोलीकांड का केस हुआ है उसकी जिम्मेदारी रोहित सेट उर्फ रोटू दलजोत सिंह लेता है..."
गौरतलब है कि सतवारी पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार फलाएं मंडाल के पंचायत घर मंडल में देर शाम को ऑल्टो में सवार होकर आए 4 से 5 बदमाशों ने कथित तौर पर फार्म हाउस के पास बैठे 3 दोस्तों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। जिसके बाद बदमाशों ने वहां लगे एक स्कार्पियो वाहन जेके02डी.एल./9921 और कार न.जेके02ए.के.5755 के शीशे तोड़ दिए थे।