Edited By Neetu Bala, Updated: 07 May, 2025 01:21 PM

प्रधानमंत्री ने इस सफल ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना को बधाई दी
जम्मू डेस्क : भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद PM Narendra Modi का बयान सामने आया है। प्रधानमंत्री ने इस सफल ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना को बधाई दी और कहा कि यह हर भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने जिस साहस और सूझबूझ के साथ यह ऑपरेशन किया, वह देश की ताकत और प्रतिबद्धता को दिखाता है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ली और सुरक्षा अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहे। इस ऑपरेशन में मिली सफलता पर उन्होंने संतोष जताया और कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें : जम्मू में High Alert: 24x7 Emergency Center स्थापित... Helpline नंबर जारी
आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की एक बैठक भी बुलाई। इस बैठक में सभी वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे। सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी और सेना की तारीफ की। बैठक में देश की सुरक्षा को लेकर आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here