Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Jul, 2024 09:53 AM
सोमवार को मादक पदार्थ के एक कथित तस्कर की एक करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की गई है।
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को मादक पदार्थ के एक कथित तस्कर की एक करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एन.डी.पी.एस.) अधिनियम की धारा 68 (ई) (एफ) के तहत बासिद अली का मकान कुर्क किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजौरी के विभिन्न पुलिस थानों में उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत कई प्राथमिकियां दर्ज हैं। इस अभियान का नेतृत्व करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुसादिक बसु ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी की आय से संपत्ति हासिल करने की बात साबित होने पर अली का मकान कुर्क किया गया है।
ये भी पढे़ंः J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों होगी बारिश, कई स्थानों पर भूस्खलन की संभावना