सावधान !  Online ठगी का एक और मामला, दुकानदार को इस तरीके से बनाया शिकार

Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Mar, 2025 01:12 PM

beware another case of online fraud shopkeeper was made victim in this way

सामान तो पहुंच गया, लेकिन जब डिब्बों को खोलकर देखा तो उसमें से 2 अलग-अलग पानी की बोतलों की पेटियां मिलीं।

कठुआ : ठगबाज ऑनलाइन, साइबर फ्राड के जरिए किसी न किसी को आए दिन निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला एक ए.सी. कार रिपेयर और सर्विस करने वाले दुकानदार के साथ पेश आया है।

दुकानदार ने सोशल मीडिया पर कुछ विज्ञापन देखने के बाद फोन पर बातचीत करते हुए कारों के ए.सी. ठीक करने, सर्विस और रिपेयरिंग करने संबंधी गैस सहित अन्य सामान मंगवा लिया। बातचीत में दुकानदार से कहा कि एक लिस्ट बनाकर वे उन्हें पैसे बता रहे हैं और पैसा उन्हें पहले देना होगा, जिसके बाद वे उनका सामान भिजवा देंगे। सामान तो पहुंच गया, लेकिन जब डिब्बों को खोलकर देखा तो उसमें से 2 अलग-अलग पानी की बोतलों की पेटियां मिलीं।

ये भी पढ़ेंः  Kashmir में 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ Action, भेजा सलाखों के पीछे

जाहिर-सी बात है कि दुकानदार ठगबाजों की ठगी का शिकार हो गया। जिसके बाद इसकी शिकायत उसने साइबर सैल में की है। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर लोगेट मोड़ के समीप कार के ए.सी. सर्विस सहित अन्य काम करने वाला दुकानदार अमरजीत कुमार कठुआ के वार्ड नंबर 11 का निवासी है। अमरजीत ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनका राबता दिल्ली के अंजान व्यक्ति से हुआ। इसके बाद उन्होंने उससे फोन पर बातचीत की और कुछ सामान मंगवा लिया। उसे बताया कि वे कार एसैसरीज सहित ए.सी. रिपेयर, सर्विस सहित अन्य सामान भी बेचते हैं। जिसके बाद उन्होंने कारों के ए.सी. में भरी जाने वाली गैस सहित अन्य सामान मंगवा लिया। ठगबाज के कहने पर उन्होंने करीब 40 हजार रुपए भी उसे अलग-अलग 3 ट्रांसजैक्शन में भेज दिए। यही नहीं दिल्ली से आने वाली बस के चालक से भी उनकी बात करवाई गई कि उनका सामान रिसीव हो गया है और उन तक पहुंच जाएगा।

दुकानदार ने बताया कि सामान पहुंचा तो जरूर, लेकिन सामान में पानी की बोतलों की पेटियां थीं जो डिब्बों में डालकर पैक की गई थीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने कई बार ठगबाज से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन वे अब कॉल को रिसीव नहीं कर रहा जिसके बाद उसने इसकी शिकायत कठुआ के साइबर सैल में की है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुलिस ऐसे ठगबाज तक पहुंचे और उसे उसकी गई रकम दिलाने में मदद करे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!