Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Jul, 2025 06:36 PM

मालिक को उपचार के लिए जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया है
जम्मू : शहर की पुरानी मंडी में स्थित एक दुकान में महिला ग्राहक और महिला दुकानदार के बीच 300 रुपए के लिए हुए विवाद ने उस समय उग्र रूप धारण कर लिया जब दोनों में हुई झड़प के दौरान महिला ग्राहक ने कथित तौर पर दुकान की मालिक महिला का अंगूठा अपने मुंह में डाल कर काटा डाला।
जानकारी के अनुसार सैंटर शहर के अति व्यस्त पुरानी मंडी में बेसिक स्कूल, ओल्ड हॉस्पीटल रोड के समीप एक भारत चप्पल स्टोर (दुकान) में यह विवाद हुआ। जहां रविवार को खरीदारी करने आई एक महिला ने आरोप लगाया कि वह खरीदारी करने दुकान में गई थी। इस दौरान कथित तौर पर दुकानदार ने उसके पर्स से पैसे चुरा लिए। जब वह वापस पहुंची तो दुकान की मालिक महिला व वहां मौजूदा अन्य लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई।
ये भी पढ़ेंः क्यों कहते हैं भगवान शिव को औघड़ दानी? जानिए 'सावन मास' का रहस्य..ऐसे करें व्रत
वहीं दुकान में मौजूद महिला के बेटे ने बताया कि ग्राहक महिला पहले उनसे 300 रुपए की चप्पल ले गई। इसके बाद वापस आकर चप्पल वापस कर पैसे मांगने लगी। इसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। आरोप यह है कि ग्राहक महिला ने उनकी मां के हाथ के अंगूठे को मुंह में डाल लिया और अंगूठा काट दिया। स्थानीय दुकानदारों का आरोप था कि आरोपी महिला ने तब तक अंगूठा नहीं छोड़ा जब तक अंगूठा पूरी तरह से नहीं कटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सुना और मामले की सच्चाई के लिए जांच शुरू की। मारपीट में घायल दुकान की महिला मालिक को उपचार के लिए जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया है, जिसकी पहचान नीतू गुप्ता निवासी सरवाल के रूप में की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here