Edited By Sunita sarangal, Updated: 29 Oct, 2024 02:51 PM
लोगों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार समस्या के बारे में संबंधित विभाग को अवगत करवाया
कठुआ: बिलावर-सुकराला मुख्य सड़क पर बने गहरे गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग के अधिषासी अभियंता और ए.ई.ई. कार्यालय से 20 मीटर की दूरी पर सड़क के बीचों-बीच लगभग एक-एक फीट गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिन्हें आजतक लोक निर्माण विभाग ने नहीं भरा।
यह भी पढ़ें : Jammu में बढ़ रहा डेंगू का कहर, डराने वाले आंकड़े आए सामने
लोगों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार समस्या के बारे में संबंधित विभाग को अवगत करवाया, लेकिन संबंधित विभाग ने अपने कार्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर बने हुए गहरे गड्ढों को भी नहीं भरा। लोगों ने बताया कि कटली मोड़ के पास मुख्य सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir : आतंकी खतरे को लेकर LG Sinha सख्त, जारी किए ये निर्देश
वहीं टी.एस.ओ. कार्यालय के पास सत्य मॉडल स्कूल के निकट भी बहुत गहरा गड्ढा बना हुआ है जिसकी वजह से वाहन चालकों के साथ-साथ सड़क पर पैदल आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि फिंतर से लेकर सुकराला गांव तक सड़क के कई स्थानों पर गड्ढे बने हुए हैं, जिन्हें तुरंत भरा जाए।
यह भी पढ़ें : जल्द चुना जाएगा भाजपा विधायक दल का नेता, BJP अपनाएगी ये रणनीति
वहीं लोक निर्माण विभाग के जे.ई. मोहम्मद रजाक ने बताया कि समस्या संज्ञान में है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों को भरने के लिए एस्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here