Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Dec, 2024 05:57 PM
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी इलाके में हमले की तैयारी में थे।
काजीगुंड ( मीर आफताब ) : सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड के लोअर मुंडा इलाके में दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो एके-47 राइफलों समेत हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि काजीगुंड के लोअर मुंडा इलाके के पास गुलाब बाग में नाका चेकिंग के दौरान दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी इलाके में हमले की तैयारी में थे।
ये भी पढ़ेंः Pakistan की नई चाल, आतंकियों को ये Special Training दे बना रहा हमलों की योजना
बरामद किए गए सामानों में 2 एके-47 राइफलें, 4 मैगजीन और कुछ राउंड शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान निपोरा के राशिद भट के बेटे मंजूर अहमद भट और तीसन कचपोरा जादूरा के अब्दुल्ल अहद लोन के बेटे अल्ताफ अहमद लोन के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi जाने वालों के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, इन चीजों पर लगा Ban
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here