J&K : सेना को आधुनिक हथियारों से किया लैस, कई प्रकार के खतरों से लड़ने में होगी सक्षम

Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Nov, 2024 07:45 PM

army equipped with modern weapons will be able to fight many types of threats

अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (ए.डी.जी.पी.आई.) ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘अस्मी मशीन पिस्तौल एक मजबूत, कॉम्पैक्ट और विश्वसनीय हथियार है जिसे नजदीकी लड़ाई और विशेष अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है।’

जम्मू/श्रीनगर: भारतीय सेना द्वारा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख एवं जम्मू-कश्मीर में सैन्य संचालन की देखरेख करने वाली अपनी उत्तरी कमान में 550 स्वदेशी रूप से विकसित ‘अस्मी’ मशीन पिस्तौल शामिल किए गए हैं। यह 100 प्रतिशत भारतीय निर्मित हथियार का पहला बैच है जिसका उद्देश्य भारत के उत्तरी क्षेत्र में नजदीकी लड़ाई और विशेष अभियानों के लिए विशेष बलों को सुसज्जित करना है।

रक्षा प्रवक्ता जम्मू ने ‘एक्स’ पर की गई एक पोस्ट में लिखा, ‘देश की आत्मनिर्भरता पहल को महत्वपूर्ण बढ़ावा देते हुए भारतीय सेना ने उत्तरी कमान में 550 ‘अस्मी’ मशीन पिस्तौल शामिल किए हैं।

ये भी पढ़ेंः  विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रस्ताव पर विधानसभा में हंगामा, 'जय श्रीराम के गूंजे नारे'

सेना ने बताया कि इस हथियार को भारतीय सेना के कर्नल प्रसाद बंसोड़ ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डी.आर.डी.ओ.) के सहयोग से विकसित किया है जिसका निर्माण हैदराबाद में लोकेश मशीन्स लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से किया जा रहा है। वहीं अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (ए.डी.जी.पी.आई.) ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘अस्मी मशीन पिस्तौल एक मजबूत, कॉम्पैक्ट और विश्वसनीय हथियार है जिसे नजदीकी लड़ाई और विशेष अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है।’

ये भी पढ़ेंः  Police ने नशीले पदार्थ के साथ 4 को किया गिरफ्तार, ये सामान किया बरामद

सेना ने बताया कि पिस्तौल के अनूठे सेमी-बुलपप डिजाइन के चलते इसे एक हाथ से संचालन किया जा सकता जो पिस्तौल और सबमशीन गन दोनों के रूप में कार्य करने में सक्षम है।

सेना के अनुसार इस शत-प्रतिशत मेड-इन-इंडिया हथियार के विनिर्देशों के अनुसार इस बंदूक में 8 इंच की बैरल और 9 मिलीमीटर बारूद फायर करने वाली 33-राऊंड मैगजीन है जो उत्तरी कमान के परिचालन क्षेत्र में नजदीकी लड़ाई और विशेष अभियानों के लिए विशेष बलों के लिए कारगर साबित हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि लोकेश मशीन्स लिमिटेड को वर्तमान वर्ष के अप्रैल में उत्तरी कमान में सेना के विशेष बलों को 550 ‘अस्मी’ मशीन पिस्तौल आपूर्ति करने का ठेका दिया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!