पशु तस्करी का प्रयास विफल, 26 बेजुबान करवाए मुक्त, 4 तस्कर काबू

Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Aug, 2024 03:50 PM

animal smuggling attempt fails 26 animals freed 4 smugglers arrested

इस कार्रवाई में पुलिस ने 26 मवेशियों को मुक्त करवाया है।

जम्मू: नगरोटा पुलिस ने विभिन्न नाकों पर पशु तस्करी के 2 प्रयासों को विफल कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 26 मवेशियों को मुक्त करवाया है। जानकारी के अनुसार नगरोटा पुलिस ने नाके के दौरान एक ट्रक (जेके18/8668) को जांच के लिए रोका। ट्रक में लोड 19 मवेशियों के बारे में पूछे जाने पर चालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ निवासी तलवारा, जिला रियासी के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ेंः श्री अमरनाथ यात्रा आज होगी संपन्न, छड़ी मुबारक का गुफा तक यात्रा का अंतिम चरण शुरू

वहीं इसी दौरान सिद्ड़ा नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता के चलते एक और तस्करी के प्रयास को विफल किया गया है। पुलिस ने 7 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। पुलिस के अनुसार आरोपी मवेशियों की पैदल ही तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फकीर मोहम्मद पुत्र मौसम दीन, राहिद अहमद पुत्र रेहान अली व मुश्ताक हुसैन पुत्र सुलतान अली सभी निवासी बाईं बजालता के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः  बज गया चुनावी बिगुल!  गठबंधन को लेकर नए PCC प्रमुख कर्रा का आया बयान
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!