Edited By VANSH Sharma, Updated: 23 May, 2025 04:11 PM

जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अनंतनाग (मीर आफताब) : अनंतनाग में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं यूनियन की अध्यक्ष फहमीदा जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द उनकी बकाया रकम जारी करने की मांग की। महिला प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। मौके पर पुलिस पहुंची और सड़क खाली कराने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं अपनी मांगों को लेकर डटी रहीं और धरना जारी रहा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, वे धरना खत्म नहीं करेंगी। स्थानीय लोग भी इस अव्यवस्था से परेशान दिखे, लेकिन आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना है कि उनकी मजबूरी सरकार की लापरवाही है। सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here