Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Jul, 2024 07:25 PM
यह गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
जम्मू: 3,113 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रविवार को जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुआ और अब तक 3.86 लाख से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस साल 29 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से पिछले 22 दिनों में 3.86 लाख से अधिक श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। शनिवार को 11,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। अधिकारियों ने कहा, ''3,113 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था आज 2 सुरक्षा काफिलों में जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ। पहला सुरक्षा काफिला सुबह 2.56 बजे 48 वाहनों में 1,153 तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। दूसरा सुरक्षा काफिला सुबह 3.41 बजे 75 वाहनों में 1,960 तीर्थयात्रियों को लेकर दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।
गौरतलब है कि यह गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भक्त पारंपरिक दक्षिण कश्मीर पहलगाम मार्ग या बालटाल मार्ग के माध्यम से गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं। पहलगाम-गुफा तीर्थयात्रा मार्ग 48 किमी लंबा है और तीर्थयात्रियों को मंदिर तक पहुंचने में चार से पांच दिन लगते हैं। बालटाल गुफा मंदिर की धुरी 14 किमी लंबी है और तीर्थयात्रियों को 'दर्शन' करने और वापस आधार शिविर तक पहुंचने में एक दिन लगता है। इस साल की यात्रा 52 दिनों की है, जो 19 अगस्त को राखी के त्योहार के साथ समाप्त होगी।