Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Jan, 2025 03:59 PM
जिला राजौरी की तहसील कलाकोट के पंजनारा इलाके में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जिला राजौरी की तहसील कलाकोट के पंजनारा इलाके में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा टाटा मोबाइल और मोटरसाइकिल के बीच हुआ, जब दोनों वाहन सड़क से फिसलकर नाले में गिर गए।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: J&K में सेना के वाहन के साथ हादसा, 4 जवान घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा पंजनारा, कालाकोट में हुआ, जहां टाटा मोबाइल पंजीकरण संख्या जेके11 डी 0309 और मोटरसाइकिल पंजीकरण संख्या जेके11 ए 2308 की टक्कर के बाद दोनों वाहन फिसल कर नाले में जा गिरे। हादसे में घायल हुए तीन व्यक्तियों को राजौरी के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: विस्फोट के धमाकों से गूंजा Poonch, सामने आई Pakistan की घटिया चाल
घायलों की पहचान गौरव शर्मा पुत्र जोग राज, निवासी दस्सल, राजौरी उम्र 30 वर्ष, मोहम्मद शोकत पुत्र मोहम्मद तोफैल, निवासी गमबीर, राजौरी उम्र 18 वर्ष और मोहम्मद अशाक, पुत्र मीर हुसैन, निवासी तालियोट, कालाकोट उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here