Jammu के परेड इलाके में नगर निगर का Action, 3 दर्जन दुकानों पर की ये कार्रवाई

Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Aug, 2024 01:50 PM

action by nagar nigam in parade area of  jammu action taken on 3 dozen shops

दुकानदारों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि सुबह 4 बजे दुकानें सील की गई जबकि इससे पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया।

जम्मू: नगर निगम ने परेड ग्राउंड समीप करीब 3 दर्जन दुकानों को सील कर दिया। दुकानदारों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि सुबह 4 बजे दुकानें सील की गई जबकि इससे पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया। दुकानदार प्रत्येक माह नगर निगम को किराया देते हैं। जब भी निगम ने दुकानों के किराए बढ़ाए, तब भी किसी दुकानदार ने एतराज नहीं किया लेकिन बिना कारण बताए निगम ने दुकानें सील कर दी हैं।

ये भी पढ़ेंः  Bandipora: प्रसिद्ध धार्मिक नेता का निधन, हजारों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए

उन्होंने कहा कि निगम ने ही पक्की दुकानें बना कर दी हुई हैं और पिछले 30 वर्षों से दुकानदार अपना कारोबार कर रहे हैं। इन दुकानों से किसी को भी कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन अचानक 4 बजे दुकानें सील कर दुकानदारों को एकदम से बेघर कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब निगम अधिकारियों के पास गए तो उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। केवल सोमवार तक इंतजार करने के लिए कहा है। दुकानदारों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें दुकानें फिर से सौंपी नहीं गई तो वे परेड आवाजाही बाधित कर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें: 'DPAP' के बाद अब इस पार्टी को लगा झटका, वरिष्ठ नेता ने टिकट के जुगाड़ में बदला पाला

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!