Edited By Sunita sarangal, Updated: 21 Oct, 2024 12:53 PM
जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित 90 विधायक आज श्रीनगर विधानसभा में शपथ ग्रहण करेंगे।
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित 90 विधायक आज श्रीनगर विधानसभा में शपथ ग्रहण करेंगे। प्रोटम स्पीकर मुबारक गुल विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रीनगर स्थित विधानसभा में दोपहर 2 बजे विधायकों को शपथ दिलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : कश्मीर के इस जिले में आवारा कुत्तों का कहर, कईयों को नोचा, एक की गई जान
उल्लेखनीय हैं कि विधायकों की शपथ के बाद प्रदेश में सतारूढ़ दल विधानसभा अध्यक्ष को चुनने की कवायद शुरू करेगा। उल्लेखनीय हैं कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के विधायकों ने भाग नहीं लिया था लेकिन विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा के सभी 29 विधायक सोमवार सुबह श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। जम्मू-कश्मीर पुनगर्ठन अधिनियम के तहत विधानसभा का कार्यकाल 5 साल के लिए हैं और विधानसभा की पहली बैठक से विधायकों के कार्यकाल की गणना होगी। अनुच्छेद 370 की समाप्ति से पूर्व तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा का कार्यकाल 6 साल का हुआ करता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here