Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Jan, 2025 12:56 PM
पुलिस द्वारा उनके कब्जे से प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
जम्मू/श्रीनगर: कश्मीर पुलिस ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जे.ई.एम.) के 4 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करने का दावा किया। गिपरफ्तार आतंकी सहयोगियों की पहचान मुदस्सिर अहमद निवासी पईन, उमर नजीर निवासी कुचमुल्ला, इनायत फिरदौस निवासी त्राल एवं सलमान नजीर निवासी कौंसरबल के तौर पर की गई है।
यह भी पढ़ेंः घर से निकलने से पहले हो जाएं Alert, कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी
उपलब्ध जानकारी के अनुसार पुलिस एवं सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त तौर पर त्राल में चलाए गए एक अभियान के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा उनके कब्जे से प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी आतंकवादी सहयोगी पुलिस जिला अवंतीपोरा के त्राल और अवंतीपोरा क्षेत्रों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकवादियों को रसद सहायता और हथियार और गोला-बारूद के उपलब्ध करवाने के अलावा उन्हें अन्य प्रकार की सुवाधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः बर्फ की सफेद चादर से ढका कश्मीर का यह Tourist Place, जरूर करें Visit, देखें Stunning Photos
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here