Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Feb, 2025 11:47 AM

जोमैटो के संस्थापक और सी.ई.ओ. दीपिंदर गोयल ने कहा कि जब उन्होंने ब्लिंकिट (Blinkit) का अधिग्रहण किया
जम्मू डेस्क: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का नाम बदल जाएगा। जोमेटो का नाम बदलकर अब इटरनल (Eternal) कर दिया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ने वीरवार को नाम बदलने का फैसला किया। इसके लिए शेयरधारकों, मंत्रालय और दूसरे जरूरी अधिकारियों की मंजूरी लेना अभी बाकी है। हालांकि कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस का ब्रांड नाम और ऐप का नाम 'जोमैटो' ही रहेगा।
यह भी पढ़ेंः Rajouri में बिगड़ा माहौल, सड़कों पर उतरे लोग, पढ़ें...
जोमैटो के संस्थापक और सी.ई.ओ. दीपिंदर गोयल ने कहा कि जब उन्होंने ब्लिंकिट (Blinkit) का अधिग्रहण किया, तो उन्होंने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए आपस में जोमैटो की जगह इटरनल का इस्तेमाल शुरू कर दिया था। गोयल ने कहा कि उन्हें लगता है कि आज ब्लिंकिट के साथ उन्होंने कुछ पा लिया है इसलिए अब वह कंपनी का नाम (ब्रांड/ऐप के अलावा) जोमैटो लिमिटेड से बदलकर इटरनल लिमिटेड करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः National Highway पर तड़प-तड़प कर मरा युवक, लोग देखते रहा तमाशा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here