PRTC बस चालक के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस का Action, गुस्साए रोडवेज चालकों ने की सड़क जाम
Edited By Sunita sarangal, Updated: 09 Apr, 2024 10:23 AM

वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस ड्राइवर को हिरासत में लिया
साम्बा(अजय): साम्बा शहर के मुख्य चौक के पास तड़के सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब पंजाब रोडवेज के चालकों ने अपनी बसों को रोककर सड़क जाम कर दिया।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने देहरादून के व्यक्ति को मारी गोली
जानकारी के अनुसार राजमार्ग पर गलत दिशा से आ रही कार और पंजाब रोडवेज के बस चालक की कार चालक के साथ बहसबाजी हो गई। बताया जा रहा है कि इस बहसबाजी के बाद बस चालक और उसके साथियों ने कार चालक के साथ मामूली मारपीट की और उसने इसकी शिकायत साम्बा पुलिस थाने में कर दी।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir News : ऐतिहासिक रोड पर फिर शुरू हुआ यातायात
साम्बा अस्पताल में उपचार के बाद युवक को जी.एम.सी. रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस ड्राइवर को हिरासत में लिया तो इसके विरोध में राजमार्ग पर चल रही पंजाब रोडवेज के चालकों ने अपनी बसों को रोककर इसका विरोध शुरू कर दिया। पुलिस कार्रवाई होने पर पंजाब रोडवेज के चालकों ने अपनी गाडियां रोक दी। पुलिस थाना प्रभारी संदीप चाढ़क ने मौके पर पहुंचकर सड़क मार्ग खुलवाया और मामला शांत करवाया।