Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Aug, 2025 01:00 PM

एटीएम से अब 500 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे।
जम्मू डेस्क : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे खूब चल रही हैं और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबर फैल रही थी कि एटीएम से अब 500 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे। इस खबर से कई लोग परेशान हो गए और उन्हें लगा कि कहीं 500 के नोट भी बंद तो नहीं होने वाले? लेकिन अब सरकार ने इस पर पूरी सच्चाई संसद में बताई है – और राहत की बात ये है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।
सरकार और RBI का साफ जवाब
वित्त मंत्रालय ने संसद में बताया कि 500 रुपये के नोट बंद करने की कोई योजना नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यह सुनिश्चित करेगा कि सभी तरह के नोट – चाहे 100, 200 या 500 के हों – सभी बाजार में उपलब्ध रहें ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। हालांकि, सरकार का फोकस अब यह है कि छोटे नोट, जैसे 100 और 200 रुपये, ज्यादा से ज्यादा लोगों को आसानी से मिलें। इसलिए RBI ने बैंकों और एटीएम कंपनियों को कहा है कि 30 सितंबर 2025 तक एटीएम में जितने नोट होंगे, उनमें से कम से कम 75% छोटे नोट (100 और 200) होने चाहिए। यह ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आगे जाकर आपको एटीएम से छोटे नोट आसानी से मिलेंगे, ताकि रोजमर्रा की खरीदारी और छोटे खर्चे करने में आसानी हो।
क्या 500 के नोट बंद होंगे?
नहीं! बिल्कुल नहीं। सरकार ने कहा है कि 500 रुपये के नोट बंद नहीं किए जा रहे हैं। ये नोट चलते रहेंगे, और इनका वितरण भी पहले की तरह ही होता रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here