जम्मू-कश्मीर : CM Omar के शपथ लेने के बाद हुए कई Terrorist Attack, जवानों सहित कई लोगों ने गंवाई जान

Edited By Sunita sarangal, Updated: 30 Oct, 2024 10:43 AM

terrorist attacks in jammu kashmir after omar govt

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जब से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का पद संभाला है तब से लेकर अब तक 4 आतंकी हमले हो चुके हैं।

जम्मू डेस्क : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जब से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का पद संभाला है तब से लेकर अब तक 4 आतंकी हमले हो चुके हैं। इन हमलों में सुरक्षाबलों के जवानों के साथ-साथ आवाम ने भी अपनी जान गंवाई है। बता दें कि 16 अक्तूबर को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 5 मंत्रियों सहित शपथ ग्रहण की।

यह भी पढ़ें :  National Highway पर घटा दर्दनाक हादसा, 2 ने तोड़ा दम, चीखों से गूंज उठा आसमान

उमर सरकार बनने के बाद हुए आतंकी हमले

18 अक्तूबर को शोपियां में प्रवासी मजदूर अशोक चौहान की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

20 अक्तूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर में सुरंग निर्माण में लगी कंपनी के कर्मचारियों पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में डाक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई।

24 अक्तूबर को बारामूला जिले के बूटापथरी-गुलमर्ग में सैन्य वाहन पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 2 पोर्टरों समेत 5 जवान शहीद हो गए। वहीं त्राल में प्रवासी मजदूर पर हमला हुआ जिससे वह घायल हो गया।

28 अक्तूबर को अखनूर सैक्टर के बट्टल में सैन्य एंबुलैंस पर हमला किया गया। इस हमले में एक श्वान फैंटम शहीद हो गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ दौरान 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

यह भी पढ़ें :  Akhnoor encounter: सुरक्षाबलों को मारे गए Terrorists से बरामद हुआ ये खौफनाक सामान

वर्ष 2024 की प्रमुख घटनाएं

-22 अप्रैल को राजौरी जिले के शहादरा शरीफ में समाज कल्याण विभाग कर्मी की आतंकियों द्वारा हत्या।

-28 अप्रैल, 2024 को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में गांव सुरक्षा समिति सदस्य की हत्या, आतंकी फरार।

- 4 मई, 2024 आतंकियों ने पुंछ जिले के दन्नाशाहसतार क्षेत्र में घात लगाकर भारतीय वायुसेना के वाहन पर हमला किया, एक जवान शहीद, 5 घायल।

-4 मई को पुंछ जिले के सूरनकोट में वायुसेना के वाहन पर हमला, जवान शहीद व 6 घायल।

-19 मई, 2024 को कठुआ जिले के कसोरी गांव में संदिग्ध दिखे, फरार।

-9 जून, 2024 रियासी जिले के पौनी में बस पर आतंकी हमला, 10 यात्रियों की मौत।

-11 जून को कठुआ जिले के हीरानगर के सैद सोहल गांव में आतंकी हमला, 2 आतंकी ढेर, सी.आर.पी.एफ. जवान शहीद।

-11 जून को ही डोडा जिले के भद्रवाह-छत्रगला में पुलिस दल पर आतंकी हमला, 6 जवान घायल।

-12 जून को डोडा जिले के गंडोह-भलेसा में कोटा टॉप पर पुलिस से मुठभेड़, हैडकांस्टेबल घायल।

-8 जुलाई को कठुआ जिले में बिलावर के लोहाई मल्हार क्षेत्र के बदनौता में सैन्य वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद व 5 घायल।

-9 जुलाई को डोडा के भागवा क्षेत्र के गोली गडी में आतंकियों से मुठभेड़ जारी।

-15 जुलाई को डोडा के देसा में मुठभेड़ में 4 जवान शहीद।

-6 अगस्त को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के खनेर में मुठभेड़।

-10 अगस्त को कोकरनाग के अलहन में मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, नागरिक की मौत।

-11 अगस्त को बसंतगढ़ में मुठभेड़, आतंकी भागे।

-13 अगस्त को पत्नीटाप के निकट अकर के जंगलों में मुठभेड़।

-14 अगस्त को डोडा के असर में मुठभेड़, कैप्टन शहीद।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!