Mata Vaishno Devi के भक्तों के लिए राहत भरी खबर, Railway ने यात्रियों के लिए शुरू की ये नई सुविधा
Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Dec, 2024 03:26 PM

ये बैटरी कारें कम दरों पर श्रद्धालुओं को प्लेटफॉर्म से पार्किंग व पार्किंग से प्लेटफार्म तक पहुंचा रही हैं।
कटड़ा ( अमित शर्मा ) : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है जिससे यात्रियों के लिए सफर आसान हो जाएगा। बता दें कि रेलवे द्वारा स्टेशन परिसर से बैटरी कार सेवाएं शुरू की गई हैं। जो बहुत कम दरों पर श्रद्धालुओं को प्लेटफॉर्म से पार्किंग व पार्किंग से प्लेटफार्म तक पहुंचा रही हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K News: सभी स्कूलों को शिक्षा मंत्री की चेतावनी, किया यह काम तो होगी सख्त कार्रवाई
पहले चरण में पांच बैटरी कार कार्य कर रही हैं, जोकि मात्र 50 रुपए में प्रति सवारी व 250 में फुल बैटरी कार बुकिंग उपलब्ध करवा रही है। आपको बता दें कि वैष्णो देवी यात्रा के दौरान यात्रियों को 12 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है जो कि श्रद्धालुओं को काफी थकान भरा रहता है ऐसे में जब वह कटरा स्टेशन पहुंचते हैं तो उन्हें सामान के साथ पार्किंग तक जाने में काफी परेशानी होती थी जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा बैटरी कर सेवा शुरू की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here