Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Jun, 2024 07:32 PM

उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री को शाल औड़ा कर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
जम्मू-कश्मीर: देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर पहुंच चुके हैं और तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने के बाद यह उनका कश्मीर का पहला दौरा है। यहां पर पीएम मोदी श्रीनगर में 'युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव' कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री को शाल औड़ा कर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
ये भी पढे़ंः Breaking News: Reasi हमले में आतंकियों की मदद करने वाला ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
इस मौके पर प्रधान मंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में करीब 3300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर शुभारंभ किया व साथ ही शासकीय सेवाओं के लिए लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर के साथ उनका न अटूटे वाला रिश्ता है, वह देश की जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें तीसरी बार सेवा का मौका दिया है, तीन बार किसी सरकार का बनना बहुत बड़ा वैश्विक प्रभाव होता है। पीएम ने कहा कि इससे देश को देखने का नजरिया बदलता है।