PM मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा स्थगित, इस वजह से लिया फैसला!

Edited By Vatika, Updated: 16 Apr, 2025 10:19 AM

pm modi jammu visit postponed

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 अप्रैल को होने वाला जम्मू-कश्मीर का दौरा स्थगित हो गया है।

जम्मू डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 अप्रैल को होने वाला जम्मू-कश्मीर का दौरा स्थगित हो गया है। सूत्रों अनुसार प्रधानमंत्री का उक्त दौरा मौसम विभाग की चेतावनी के कारण स्थगित किया गया है। लेकिन इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई वजह नहीं बताई गई है। बता दें कि यहां प्रधानमंत्री द्वारा दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन वो  टल गया है, साथ  कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखानी थी जोकि स्थगित हो  गई है।  

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 19 अप्रैल को कटड़ा से श्रीनगर तक बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रैस के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर की प्रस्तावित यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यू.एस.बी.आर.एल.) के एक हिस्से पर वंदे भारत एक्सप्रैस का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री की यात्रा प्रस्तावित थी। यह 272 किलोमीटर लंबी मेगा रेलवे परियोजना है। इस हाई-प्रोफाइल यात्रा के लिए गत काफी दिनों से तैयारियां चल रही थीं।

यू.एस.बी.आर.एल. सैक्शन पर मॉक ड्रिल और ट्रायल रन किए जा रहे थे। वंदे भारत एक्सप्रैस के उद्घाटन के उपरांत प्रधानमंत्री का कटड़ा में एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम था। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा स्थगित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल इसकी कोई नई तारीख घोषित नहीं की गई है, हालांकि सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अप्रैल महीने के अंत में दोबारा निर्धारित किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!