Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Feb, 2025 10:33 AM

बताया जा रहा है कि इन दुकानों की संख्या लगभग 250 है।
राजौरी(शिवम): राजौरी जिले में बधाल गांव में हुई 17 रहस्यमयी मौतों के बाद प्रशासन ने देर शाम को बड़ा कदम उठाया। बुधवार शाम से कीटनाशक, उर्वरक और पेस्टिसाइड की दुकानों की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही सभी दुकानों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, AK-47 सहित हथियारों का जखीरा बरामद
जानकारी के अनुसार कृषि विभाग, खाद्य एवं औषधि नियंत्रण संगठन, पुलिस और एक कार्यकारी मैजिस्ट्रेट की टीम ने जिलेभर में स्थित दुकानों का एक साथ निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि इन दुकानों की संख्या लगभग 250 है। जानकारी के अनुसार सभी प्रकार के कीटनाशक, उर्वरक और पेस्टिसाइड के नमूने एकत्रित किए गए हैं और मौके पर ही इन नमूनों को जब्त किया गया है। साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों को तब तक बंद किया गया है जब तक नमूने की रिपोर्ट नहीं आ जाती। यह कार्रवाई बुधवार की देर शाम शुरू हुई थी और प्रक्रिया पूरी होने तक यह जारी रहेगी।
यह भी पढ़ेंः 10, 20 रुपये के सिक्कों को लेकर RBI का बड़ा Update, पढ़ें पूरी खबर
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह जांच सरकार द्वारा बधाल गांव में हुई रहस्यमयी मौतों के कारण की जा रही है। इन मौतों के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और प्रशासन इसके कारणों की जांच कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here