J&K: भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, ट्रैक पर 110 की स्पीड से दौड़ी Passenger Train

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jan, 2025 06:28 PM

passenger train ran at a speed of 110 on the track

खास बात यह है कि इस रेल लिंक के जरिए कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों के बीच सीधी रेल सेवाएं शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

जम्मू डेस्क : भारतीय रेलवे ने कश्मीर तक ट्रेन सेवा शुरू करने के अपने सपने को साकार करने के करीब एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा लिया है। आज भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के कटड़ा से बनिहाल तक चलने वाले उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट (USBRL) के तहत अंतिम निरीक्षण पूरा कर लिया है। इस निरीक्षण के दौरान, ट्रेन को दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल पर दौड़ते हुए देखा गया। 

कटरा-श्रीनगर ट्रैक कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा दो दिवसीय दौरा बुधवार को कटरा स्टेशन पर खत्म हुआ। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दिनेश चंद्र ने कहा कि ट्रायल सफलतापूर्वक रहा है। यह निरीक्षण भारतीय रेलवे के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह ट्रेन सेवा जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। खास बात यह है कि इस रेल लिंक के जरिए कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों के बीच सीधी रेल सेवाएं शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Jammu को जल्द मिलेगा New Railway Station, प्लेटफार्म पर मिलेंगी कई सुविधाएं

Last inspection and expected start date:

रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) दिनेश चंद देशवाल ने कहा कि यह ट्रेन सेवा न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब इस निरीक्षण के बाद डेटा का विश्लेषण किया जाएगा, जिससे यह तय किया जाएगा कि इस सेवा की शुरुआत कब की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  J&K में जल्द बनेगा New Railway Station, तो वहीं बड़े Drug Racket का भंडाफोड़, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर में रेल सेवा शुरू होने से वहां के लोगों को न सिर्फ यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि यह क्षेत्र के विकास और पर्यटन को भी प्रोत्साहन देगा। साथ ही, यह कश्मीर में सुरक्षा और राजनीतिक स्थिति में भी सुधार का कारण बन सकता है, जिससे आम लोगों की जीवनशैली में सुधार हो सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!