Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Aug, 2024 04:11 PM
इस दौरान पार्टी ने 32 उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक कर दी है, जिसमें उमर को गंदेरबल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
श्रीनगर(मीर आफताब): अटकलबाजी के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गंदेरबल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जानकारी के अनुसार आज पार्टी ने दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस दौरान पार्टी ने 32 उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक कर दी है, जिसमें उमर को गंदेरबल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। उमर के अलावा जिन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है उनकी लिस्ट नीचे दी गई है -
यह भी पढ़ें : Ramban Cloud Burst Update : इतने लोग अभी भी लापता, 2 युवकों के श%व बरामद
यह सूची एन.सी. और कांग्रेस के बीच कल तक चली बैठकों के बाद सीट बंटवारे पर सहमति बनने के एक दिन बाद जारी की गई है। एन.सी. 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा, 5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा, जबकि एक-एक सीट सी.पी.आई. (एम) और पैंथर्स पार्टी को दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here