Edited By VANSH Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 04:51 PM

श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
जम्मू (तनवीर): श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी के तहत नवाबाद पुलिस लगातार होटल, लॉज और संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही है।
एक ऐसे ही औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम ने होटल ग्रैंड इन, सन्त मार्केट, ज्वेल, जम्मू में चेकिंग की। इस दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया, जिसके पास से एक धारदार हथियार (टोका) बरामद हुआ।
पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया। उसकी पहचान गौरव डोगरा, पुत्र रशपाल, निवासी जंबल भट्यारी, ढंसाल, जम्मू के रूप में हुई है। पूछताछ में वह होटल में हथियार लाने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका।

इस संबंध में नवाबाद थाना में एफआईआर नंबर 88/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इस मामले का कोई आपराधिक संबंध तो नहीं है।
जिला पुलिस जम्मू लगातार सतर्कता बरत रही है और शहर भर में चेकिंग, निगरानी और सुरक्षा गश्त जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here