कश्मीर के इस जिले में Blast, एक की मौत, बच्चों सहित 3 घायल
Edited By Sunita sarangal, Updated: 22 May, 2024 10:43 AM
इस बीच पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया।
बडगाम(मीर आफताब): मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार सुबह गीजर विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बेटे घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : भूस्खलन के बाद कई घंटे बंद रहा यह ऐतिहासिक रोड, लोगों को हुई भारी परेशानी
जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह बड़ा मोहल्ला नरकरा बडगाम के मंजूर अहमद डार पुत्र अब गनी डार के आवासीय मकान में गीजर विस्फोट हुआ, जिससे मकान की दीवारें और छत टूट गई।
यह भी पढ़ें : मछलियां पकड़ने गए शख्स के साथ हुई घटना, झेलम नदी में डूबा
उन्होंने बताया कि मकान मालिक अपने दो बच्चों मेहराब (10 वर्ष) और अली मोहम्मद (7 वर्ष) के साथ मलबे की चपेट में आ गया। हादसे में मकान मालिक की मौत हो गई और उसके दो बेटे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृतक मकान मालिक की पत्नी जाहिदा को भी मामूली चोट आई है, जबकि मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस बीच पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया।