Jammu : निजी स्कूल चला रहे मनमर्जी, गर्मी की छुट्टियों में भी धड़ल्ले से खुले हैं स्कूल

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Jun, 2024 07:03 PM

jammu many private schools open despite summer vacations

निजी स्कूलों द्वारा सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अपने स्कूलों को खोला जा रहा है।

जम्मू : सरकार की ओर से एक जून से गर्मियों की छुट्टियों का आदेश जारी करने के बावजूद कुछ निजी स्कूलों द्वारा सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अपने स्कूलों को खोला जा रहा है। जिससे अभिभाकों में रोष पाया जा रहा है। इन स्कूलों को केवल पैसे से मतलब है और उनको बच्चों के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है। सरकार को ऐसे स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी मान्यता रद्द करनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Samba: शातिर चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना, इस तरह घटना को दिया अंजाम

अभिभावकों का कहना है कि सरकार की ओर से तपती गर्मी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए 1 जून से गर्मियों की छुट्टियों का आदेश जारी किया गया था और शनिवार को छुट्टियों का पहला दिन था, लेकिन कुछ स्कूल माफिया ने सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूलों को खोला। उन्होंने कहा कि गर्मी के कहर के कारण देश भर में 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने जम्मू संभाग के ग्रीष्णकालीन सत्र में आने वाले स्कूलों में 1 जून से गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी थी ताकि बच्चों को इस तपती गर्मी में अपने घरों से बाहर निकलने से बचाया जा सके। उन्होंने उप-राज्यपाल से मांग की है कि सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले ऐसे स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जानी चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इन स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!