Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Jun, 2024 05:46 PM
डीसी ने जिले के युवाओं से ऐसे शिविरों में स्वेच्छा से भाग लेने की अपील की
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन राजौरी द्वारा आज संत निरंकारी सत्संग भवन राजौरी में अपना 15वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 65 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर, जिला विकास आयुक्त राजौरी श्री ओम प्रकाश भगत जी ने संत श्री बी.पी. सिंह जी ने साथ मिलकर इस शिविर का उद्घाटन किया और इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए मिशन के प्रयासों की प्रशंसा की व समाज के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए रक्तदाताओं को बधाई भी दी।
उन्होंने जिले के युवाओं से ऐसे शिविरों में स्वेच्छा से भाग लेने की अपील की, क्योंकि यह मानव सेवा का सबसे बड़ा रूप है। राजौरी के डीसी श्री ओम प्रकाश भगत जी ने स्वयं शिविर में अपना रक्तदान किया और प्रेरणा स्रोत बने। सीएमओ राजौरी डॉ. एमएल राणा जी ने भी निरंकारी रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान किया, जो मिशन के भक्तों एवं युवा सेवादारों के लिए निसंदेह प्रेरणा का स्त्रोत रहा।