Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Apr, 2025 02:54 PM

हालांकि, हमले का केंद्र रहा बैसरन मैदान अभी भी पर्यटकों के लिए बंद है।
जम्मू डेस्क : कश्मीर घाटी के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बावजूद पर्यटकों की वापसी ने उम्मीद की एक नई किरण दिखाई है। 'लिटिल स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर इस खूबसूरत इलाके में गर्मियों का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से पर्यटक वापस आ रहे हैं और उन्होंने अपनी यात्रा योजनाओं को रद्द नहीं किया। लोगों ने कहा कि हमने इस स्थिति पर विचार किया और आने का फैसला किया।
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर : भारत में 16 पाकिस्तानी You Tube Channel पर लगा Ban
हालांकि, हमले का केंद्र रहा बैसरन मैदान अभी भी पर्यटकों के लिए बंद है। इस भयानक हमले के बाद पहले जहां हर दिन 5,000 से 7,000 पर्यटक आते थे, वहां संख्या घटकर मुश्किल से 100 रह गई थी। इससे पर्यटन पर निर्भर स्थानीय लोगों में बेरोजगारी का डर फैल गया था।
पर्यटक बोले - हमें डरना नहीं चाहिए
रविवार को पहलगाम की सड़कों पर पर्यटक घूमते नजर आए। देश भर से आए पर्यटकों ने उल्लेखनीय हिम्मत और आशावाद दिखाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं इसलिए उन्हें कोई डर नहीं है। उन्होंने यहां पहुंचने का प्लान बनाया और यहां पर पहुंच गए और उन्हें कोई डर नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here