Edited By Sunita sarangal, Updated: 26 Mar, 2025 03:26 PM

पीड़ित किसान ने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि इसमें शामिल लोगों को बेनकाब किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
पुलवामा(मीर आफताब): पुलवामा जिले के गंगो इलाके में एक फार्म में जहर देने से हजारों मछलियां मर गईं। इस दौरान लाखों का नुकसान होने की सूचना है।
यह भी पढ़ेंः Katra-Srinagar Vande Bharat को लेकर जारी हुआ Update, PM Modi इस समय कर सकते हैं उद्घाटन
मीडिया से बात करते हुए किसान ने बताया कि फार्म में जहर के मिलने से हजारों मछलियां मर गईं। इस घटना से करीब 35 लाख का नुकसान हुआ है और उनके सपने चकनाचूर हो गए हैं। यह 40 सदस्यों की आजीविका का साधन था। यह तीसरी बार है जब उनके मछली फार्म में जहर डाला गया।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में खत्म हुए Board Exams, सामने आए ये आंकड़े
पीड़ित किसान ने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि इसमें शामिल लोगों को बेनकाब किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here