Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Sep, 2024 05:58 PM
उन्होंने कृषि उत्पादों से इथेनॉल, मोटर वाहन ईंधन के निर्माण के बारे में भी चर्चा की, जो देश के कृषि क्षेत्र को बदल रहा है।
राजौरी ( शिवम बक्शी ): केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने बुधल के सुदूर इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया। राजौरी जिले का यह सुदूर इलाका बुधल राजौरी जिले के बुधल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। नितिन गडकरी चुनाव प्रचार रैली का हिस्सा बनने के लिए इस सुदूर इलाके में पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः PM Modi in Katra: पहले श्रीनगर अब Katra पहुंचे PM Modi, किया बड़ा ऐलान
उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और सड़क संपर्क और राजमार्गों के सुधार में जम्मू-कश्मीर सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कृषि उत्पादों से इथेनॉल, मोटर वाहन ईंधन के निर्माण के बारे में भी चर्चा की, जो देश के कृषि क्षेत्र को बदल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here