एक दिन पहले गुम हुई थीं 2 बच्चियां... ढूंढता रहा परिवार, जब मिलीं तो...घर में पसर गया मातम

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Mar, 2025 01:58 PM

two girls were missing a day ago  the family kept looking for them

दोनों बच्चियों की उमर 10-10 साल की थी और कश्मीर के अनंतनाग जिले की रहने वाली हैं और मौजूद समय में बड़ी ब्राह्मणा के वीरपुर में परिवार के साथ रहती थीं।

सांबा (अजय सिंह) : जिला सांबा के बड़ी ब्राह्मणा में दो बच्चियों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है माइनिक करते हुए किए गए गड्ढे में बारिश का पानी जमा हुआ जिसमें खेलते समय बच्चियां डूब गईं। इस हादसे में दोनों बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों बच्चियों की उमर 10-10 साल की थी और कश्मीर के अनंतनाग जिले की रहने वाली हैं और मौजूद समय में बड़ी ब्राह्मणा के वीरपुर में परिवार के साथ रहती थीं। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 JKAS अधिकारियों का Transfer

जानकारी अनुसार बीते शाम से यह बच्चियां घुम थीं और आज सुबह लोग तलाशते हुए वीरपुर के पास बलोल खड्ड में पहुंचे तो वहां पर मशीन ने खनन करते हुए गड्ढा बनाया था और ऐसे में एक दिन पहले हुई जोरदार बारिश से यह गड्ढा पानी से भर गया था। वहीं बच्चियां खेलते हुए वहां पहुंच गई और अनुमान है कि उसमें गिर गईं और डूब गईं। वहीं बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने मामला दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ेंः  J&K में फिर खराब होगा मौसम, तेज बारिश के साथ होगी बर्फबारी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!