Edited By Kamini, Updated: 05 May, 2025 03:26 PM

पहलगाम आतंकी हमले का असर देश के हर कोने में देखने को मिल रहा है।
जम्मू डेस्क : पहलगाम आतंकी हमले का असर देश के हर कोने में देखने को मिल रहा है। आतंकी हमले से गुस्साए लोगों द्वारा कश्मीरियों से मारपीट के सामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामला मसूरी से सामने आया है, जहां पर कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले युवक से मारपीट कर धमकाया गया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित कश्मीरी इकबाल अहमद मसूरी में करीब 20 साल से कश्मीरी शॉल व और गर्म कपड़े बेच रहा है था। उसके कपड़े इतने पसंद किए जाने के बावजूद उसे गत 24 अप्रैल को मसूरी छोड़ कर जाना पड़ा। सिर्फ इकबाल अहमद ही नहीं बल्कि उसके जैसे करीब 16 कश्मीरी व्यापारियों को मसूरी छोड़ना पड़ा। गौरतलब है कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के अन्य राज्यों में रह कश्मीरी व्यापारियों पर बड़ा असर पड़ा। उनके के लिए सब कुछ बदल गया। जानकारी के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद जैसे ही मसूरी में कश्मीरी इकबाल अहमद अपनी दुकान लगा तो वहां पर आए कुछ युवकों के ग्रुप ने उसे धमकाना शुरू कर दिया और दोबारा दुकान लगाने से मना किया।
इस दौरान इकबाल ने दुकान नहीं लगाई। लेकिन जब उसने अपनी रोजी-रोटी का सोचकर दोबारा शाम को दुकान लगाई तो उक्त युवक फिर आ गए और उससे गाली गलोच करके उससे मारपीट करने लगे। उसने तो सोचा था कि शाम तक शायद माहौल ठीक हो जाएगा और काम कर सकेगा लेकिन युवक फिर से आकर उससे मारपीट करने लगी। इस दौरान एक युवक ने कश्मीरी इकबाल को धमकी देने लगे कि अगर दोबारा यहां पर दिखा तो काट दूंगा। इस पूरी घटना का वीडियो गत 29 अप्रैल को वायरल हुआ। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने धमकी देने वाले युवकों को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। बताया जा रहा है कि, इकबाल अहमद के साथ-साथ उसके एक साथी शबीर अहमद से भी मारपीट की गई।
बताया जा रहा है आरोपी युवक कश्मीरी व्यापारी इकलाब से उसका आधार कार्ड मांगा और कहना लगा ये कश्मीर का रहने वाला है और मुसलमान है। यही कह रहे थे कि तू कश्मीरी है यहां पर काम नहीं कर सकता। इस दौरान आरोपी युवकों ने उसे थप्पड़ जड़े और मारपीट करते हुए धमकियां दी हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी शॉल व गर्म कपड़े के काम करने वाले व्यापारियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है।