Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Jul, 2024 07:25 PM
घायल अवस्था में दोनों युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा उपजिला अस्पताल बिशनाह पहुंचाया गया, जहां डॉ. द्वारा उनका इलाज जारी है।
बिशनाह : बिशनाह के रिंग रोड पर हुए एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों के गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बाइक सवार दो युवक जिनके नाम विशाल व सागर बताए जा रहे हैं। जोकि दोनों निवासी चक बजी के रहने वाले हैं। बता दें कि दोनों बिशनाह के रिंग रोड पर जा रहे थे कि उसी दौरान अचानक से सामने आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा उपजिला अस्पताल बिशनाह पहुंचाया गया, जहां डॉ. द्वारा उनका इलाज जारी है। बिशनाह पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः ''जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'', हैरान कर देगी पूरी घटना