Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Jul, 2024 06:21 PM
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वे आपरेशन की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
पुंछ ( धनुज ) : आज दोपहर को पुंछ जिले के गांव डींगला में रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो कर नाले में जा गिरी। जिससे चालक जहीर अहमद पुत्र मोहम्मद कबीर निवासी डींगला ट्रैक्टर के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया जहां जख्मों के ताव न सहते हुए उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में ड्रग तस्करों पुलिस दिखा रही सख्ती, अब 3 करोड़ की संपत्ति की कुर्क
अस्पताल में मौजूद मृतक के रिश्तेदारों ने उपचार में देरी और लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि मृतक को नाजुक हालत में अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि वे आपरेशन की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उधर इस घटना के बाद एस एच ओ पुंछ कुनाल सिंह जमवाल ने अस्पताल पहुंच कर कानूनी कार्रवाई पूरी करने के साथ ही पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।