Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Jun, 2024 11:15 AM
अगर वह नियमों की उल्लंघना करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधमपुर: ए.आर.टी.ओ. उधमपुर जुगल किशोर शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनों के चालान काटे और कई गाड़ियों को सीज किया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब अखनूर रोड पर एक दुर्घटना घटी थी, तो उसमें कई लोगों की कीमती जानें चली गई थीं, जिसको लेकर कमिश्नर सचिव का यह आदेश आया है कि वह हर एक वाहन के दस्तावेज चैक करें और जो भी कोई ओवरलोडिंग करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उसी के चलते उन्होंने कई ओवरलोड गाड़ियों और जिनके कागज पूरे नहीं थे, उनके चालान काटे तथा 8 गाड़ियों को सीज किया है।
उन्होंने बताया कि उन्हें यह भी शिकायत आई है कि कुछ मैटाडोर वाले चिनैनी क्षेत्र में लोगों से अधिक किराया वसूल रहे हैं और वह उन पर भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने गाड़ी वालों को चेतावनी दी कि वह पूरे कागज लेकर ही सड़कों पर चलें और अगर वह नियमों की उल्लंघना करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।