जम्मू-कश्मीर के Akhnoor में मचा हड़कम्प, इधर-उधर भागे लोग
Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Feb, 2025 05:52 PM
![there was a commotion in this area of jammu and kashmir](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_51_536706705gdfgdfgdg-ll.jpg)
पुलिस ने मोर्टार शैल को कब्जे में लेकर बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने उसे निष्क्रिय कर दिया।
अखनूर : कस्बे के चिनाब दरिया के हरि मंदिर घाट की प्रताप नहर से एक मोर्टार शैल बरामद हुआ। जिसके बाद इलाके में डर का महौल बन गया है। इसकी सूचना तुरंक बम निरोधक दस्ते को दी गई जिसने इसे निष्क्रिय कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Katra-To-Srinagar : इस तारीख से शुरू होगी Vande Bharat Express, जानें किराया व Stoppages की जानकारी
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह चिनाब दरिया के हरि मंदिर घाट की सूखी पड़ी प्रताप नहर के किनारे सैरगाह पर हरि शिव मंदिर घाट समिति के सदस्य सफाई अभियान चला रहे थे कि एक सदस्य ने मोर्टार शैल पड़ा हुआ देखा। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस ने मोर्टार शैल को कब्जे में लेकर बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने उसे निष्क्रिय कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here