Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Feb, 2025 10:21 AM
मौसम विभाग के निदेशक ने यह भी कहा कि 17 फरवरी को मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा
श्रीनगर(मीर आफताब): सोनमर्ग, दूधपथरी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। यहां के मौसम वैज्ञानिकों ने अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।
जानकारी के अनुसार दूधपथरी, सोनमर्ग, जोजिला दर्रा, जेड गली, युसमर्ग, पीर की गली और सिंथन टॉप इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई। दूधपथरी में 4-6 इंच बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि सोनमर्ग में 4 इंच, जोजिला दर्रा में 6 इंच, जेड गली में 5 इंच, युसमर्ग में 4 इंच, पीर की गली में 2 इंच और सिंथन टॉप में 4 इंच बर्फबारी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ेंः कभी सर्दी कभी गर्मी, बार-बार बदल रहा जम्मू-कश्मीर का मौसम, जानें पूरे हफ्ते का हाल
उत्तरी कश्मीर के कुछ मैदानी इलाकों से भी हल्की बारिश की खबरें मिली हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कुल मिलाकर 15 फरवरी तक कोई खास बारिश की उम्मीद नहीं है। इस बीच मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि कल अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना के साथ मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। 12 से 14 फरवरी तक आमतौर पर शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है, जबकि 15 और 16 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना के साथ बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के निदेशक ने यह भी कहा कि 17 फरवरी को मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा, जबकि 18 और 19 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना के साथ बादल छाए रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here